10–12वीं बोर्ड परीक्षा: CBSE थोड़ी देर में करने वाली है डेटशीट का ऐलान, यहां लें पूरी जानकारी

10–12वीं बोर्ड परीक्षा: CBSE थोड़ी देर में करने वाली है डेटशीट का ऐलान, यहां लें पूरी जानकारीनईदिल्ली: लॉकडाउन की वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई. लेकिन अब बच्चों को निराश होने की जरूरत नहीं है. आज CBSE बच्चों के लिए राहत की खबर लेकर आने वाली है. आज शाम सभी छात्रों को अपने बचे हुए परीक्षाओं की डेटशीट मिलने वाली है.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने दी जानकारी
लॉकडाउन की वजह से परीक्षा रुक जाने से पेरेंट्स और स्टूडेंट्स सभी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज एक ट्वीट के जरिए बोर्ड परीक्षा संबंधित जानकारी साझा की है. आज शाम 5 बजे स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि उनका कौन सा पेपर कब है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी डेट्स का ऐलान किया था.

जुलाई महीने में हो सकती है परीक्षा
मानव संसाधन मंत्री पिछले कुछ समय से स्टूडेंस और पेरेंट्स के साथ वेबिनार के जरिए बातचीत करते रहे हैं. हाल ही में उन्होने ये संकेत दिया था कि CBSE बचे हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1-15 जुलाई के बीच आयोजित कर सकती है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*