24 घंटे तक ट्रेन में पड़ा रहा मजदूर का शव, अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट से हड़कंप

24 घंटे तक ट्रेन में पड़ा रहा मजदूर का शव, अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट से हड़कंपअयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों सहित 10 लोगो को क्वारंटीन किया गया है.  ये सभी लोग बुधवार को अपने एक परिजन का अयोध्या के गोसाईगंज में अंतिम संस्कार करने गए थे. अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि मृतक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. 

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से अयोध्या अपने घर गोसाईगंज लौट रहा  कामगार 54 यात्रियों के साथ ट्रैन में सफर कर रहा था. सफर के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत होने के बाद भी कई घंटे तक बीच में कहीं ट्रेन रोककर मृतक को उतारा नहीं गया. जब ट्रेन लखनऊ पहुंची तो यहां जीआरपी के दो सिपाहियों ने उसके शव को उतारा.

इसके बाद डीएम व सीएमओ के निर्देश पर कामगार का केजीएमयू अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. लापरवाही की हद देखिए कि उसकी कोरोना रिपोर्ट आए बगैर ही शव को उसके गृहजनपद अयोध्या भेजवा दिया. जहां उसका अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं हुआ. बाद में कामगार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली तो रेलवे से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में हड़कंप मच गया. 

अयोध्या जिले के थाना गोसाईंगंज का रहने वाला 42 वर्षीय कामगार मुंबई में रहकर अपने साले के साथ गेट वे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफी कर परिवार पालता था. लॉकडाउन में काम बंद हो गया. वह परिवार सहित मुंबई से बस्ती जाने वाली ट्रेन पर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सवार हो गया. इटारसी के आस-पास उसकी मौत हो गई थी. परिवार को झांसी के पास पता चला, लेकिन शव को रास्ते में कहीं नहीं उतारा गया. ट्रेन जब मंगलवार को दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर लखनऊ आई तो जीआरपी ने उसके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

सीएमओ अयोध्या डॉ घनशयाम सिंह का कहना है कि रेलवे उन श्रमिकों का ब्यौरा जुटा रहा है जो कोच में श्रमिक के साथ थे. हालांकि अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रिपोर्ट आने पर जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को क्वारन्टीन सेंटर में भेज दिया है. सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*