नईदिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण इस इंडस्ट्री को अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अभी भी सभी फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. इसी बीच अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लरकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबर ये है कि, फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए बनाए गए महंगे सेट को ध्वस्त किया जाएगा.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के सेट को एक भव्य महल के डिजाइन में बनाया गया था. इस सेट पर अक्षय कुमार को युद्ध के सीक्वेंस को भी शूट करना था. सेट के ध्वस्त किए जाने की खबर पर बात करते हुए एक सूत्र बताया है कि, ‘यश राज फिल्म्स के प्रमुख ने पिछले दो महीनों से सेट को चालू रखा था. उम्मीद की जा रही थी कि देश में जो स्थिति चल रही है उसमें जल्द ही सुधार आएगा. हालांकि कुछ हफ्तों की बारिश को देखने के बाद इसे इतने समय तक बनाये रखना आसान नहीं है. फिल्म निर्माता इस सेट को ध्वस्त करने की अनुमति के लिए प्रयास कर रहे हैं. लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले अक्षय कुमार ने दहिसर में फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया था, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट करना बाकी है.’
खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग अब तक हो चुकी है. इस बीच यशराज फिल्म्स के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि, ‘फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद इसे अंदर ही रखा जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply