नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 78 हजार 3 हो गए हैं. जिनमें से 49 हजार 219 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं. जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 26 हजार 235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 2549 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25 हजार 922 पहुंच गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या भी अब बढ़कर 975 हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महारष्ट्र है.
दूसरी ओर गुजरात मे भी संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. यहां 8 हजार 903 लोग कोरोना से प्रभावित हैं, जिनमें से राज्य में मौतों की संख्या 537 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो गुरुवार सुबह तक यहां 7 हजार 639 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है.
Bureau Report
Leave a Reply