दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन 3.0 को लागू हुए अभी महज कुछ घंटे ही बीते हैं और दिल्ली में लोगों ने इसकी धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है.
राजधानी की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल गाजीपुर सब्जी मंडी में सुबह से ही अच्छी-खासी भीड़ लग गई है. जाहिर है सब्जी के छोटे-बड़े व्यापारी तो यहां हर दिन ही सब्जी की खरीदारी के लिए आ रहे थे लेकिन आज आम लोग भी बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंचे.
इस दौरान यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नजरअंदाज करते दिखे. सब्जी खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगीं थीं और सब्जी खरीदने के दौरान दुकानों पर लोगों के झुंड नजर आए.
ऐसी स्थिति में यदि यहां एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हो तो स्थिति की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. ये आलम तब है जबकि दिल्ली में हर दिन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं केंद्र और राज्य सरकारें कोरोनावायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरी ताकत से जुटी हैं, फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ने का ऐसा नजारा सामने आना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में लोगों के इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बाद भी निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात में हजारों लोग जमा हुए और फिर देश के कई प्रदेशों में गए. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में खासा उछाल आया.
Bureau Report
Leave a Reply