नईदिल्लीः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और अपने खाते का स्टेटमेंट घर बैठे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. एसबीआई अपने ग्राहकों को चार तरीकों से पैसा निकालने की सुविधा देता है. वहीं बैंक ने अपनी शाखाओं के समय में भी परिवर्तन कर दिया है.
ये हैं वो चार तरीके
जिन चार तरीकों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उनमें योनो एसबीआई ऐप, एसबीआई ऑनलाइन, योनो लाइट एसबीआई और एसबीआई क्विक शामिल हैं. अब हम विस्तार से इनके बारे में बताएंगे.
योनो ऐप
आपको अपने योनो ऐप पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद नेविगेट टू अकाउंट पर क्लिक करना होगा. वहां पर अपने खाते को सलेक्ट करें और इसके बाद क्लिक करके अपने खाते के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे.
एसबीआई ऑनलाइन
अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें. इसके बाद My Accounts & Profile पर नेविगेट करे. बयहां आपको अकाउंट स्टेटमेंट दिखेगा. अब अपना खाता संख्या को सलेक्ट करें. इसके बाद कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो सलेक्ट करें जिसमें View, print या स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं.
योनो लाइट एसबीआई
आपको अपने योनो लाइट एसबीआई ऐप पर लॉगिन करने के बाद माई अकाउंट्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद View/ Download Statement पर क्लिक करना होगा. यहां से आप अपने खाते के स्टेटमेंट को देख सकेंगे.
एसबीआई क्विक
आपको एसबीआई क्विक के जरिए मिनी स्टेटमेंट मिल सकता है. इसके लिए आपको 092223866666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर MSTMT टाइप करके इसी नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.
बदल दिया शाखा खोलने का समय
SBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने ब्रांच खोलने का समय बदल दिया है.देश के सभी हिस्सों में बैंक की ब्रांच अब सुबह 11:30 बजे खुल रही हैं. अगर आप अपनी पास की शाखा की टाइिंग के बारे में जानना याहते हैं तो बैंक के इस लिंक पर क्लिक करें. यहां आप अपने शहर का नाम सर्च कर अपनी ब्रांच की टाइमिंग के बारे में जान सकते है.
एसबीआई ने डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इसमें कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक पिकअप, चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप, फॉर्म 15एच पिकअप, ड्रॉफ्ट्स डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट अडवाइस डिलीवरी, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप तथा केवाईसी डॉक्युमेंट्स पिकअप आदि सेवाएं शामिल हैं.
Bureau Report
Leave a Reply