अटल पेंशन योजनाः अब 60 साल से पहले भी निकाल सकते हैं खाते से पैसा

अटल पेंशन योजनाः अब 60 साल से पहले भी निकाल सकते हैं खाते से पैसानईदिल्लीः अटल पेंशन योजना को पेंशन फंड एंड रेग्यूलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित किया जाता है. असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों को 60 साल के बाद पेंशन का लाभ मिल सकें, इसलिए केंद्र सरकर ने इस योजना को लॉन्च किया था. पहले इस योजना में जमा राशि को 60 साल की उम्र के बाद ही निकाला जा सकता था. लेकिन अब इस स्कीम के तहत पैसा निकालने के लिए और खाता बंद करने के लिए ये नियम बदल गया है. 

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब पीएफआरडीए ने फैसला किया है कि व्यक्ति खाते से कभी भी सारी राशि निकालकर के बंद कर सकता है. पीएफआरडीए ने यह फैसला लोगों की सुविधा के लिए लिया है.

इतनी पा सकते हैं पेंशन
 इस योजना के तहत के तहत 60 साल की उम्र में 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3000, 4000 या फिर 5000 रुपये हर महीने की पेंशन हासिल की जा सकती है. अगर कोई आदमी 10 रुपये रोज की बचत करता है तो वह 60 साल बाद 5,000 रुपये महीने यानी 60,000 रुपये सालाना की पेंशन हासिल करने का हकदार हो जाता है. यह योजना उन लोगों के लिए आमदनी का जरिया बनती है जब वे कमाई नहीं कर रहे होते हैं.

अटल पेंशन योजना में सरकार न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है. अगर पेंशनधारक का वास्तविक रिटर्न कम हुआ तो उसकी कमी की भरपाई सरकार अपनी तरफ से करेगी.

– 8 से 40 साल के बीच की उम्र का व्यक्ति इस पेंशन योजना में शामिल हो सकता है.

– पेंशन का फायदा लेने के लिए बैंक या डाकघर में बचत खाता होना चाहिए.

– इसमें आपको जीवन भर के लिए मासिक पेंशन मिलती है

– योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये है.

– मैच्योरिटी से पहले पेंशनधारक की मृत्यु होने पर पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी.

– दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पैसा मिलेगा.

– आयकर के सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

– एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुल सकता है.  

पेंशन की तय सीमा अधिकतम 5,000 रुपये महीना है. इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये महीना करने की योजना है.  इस स्कीम से जुड़ने के लिए उम्र की सीमा की 40 साल से बढ़ाकर 60 साल करने का भी सुझाव दिया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*