नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 13,586 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गई है. इसमें 1,63,248 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. 2,04,711 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना की वजह से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटों में 336 लोगों की मौत हुई है और रिकवरी रेट 53.79 % है. देश में अभी तक 64 लाख, 26 हजार 627 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किए जा चुके हैं- वहीं गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 1,76,959 सैंपल देशभर में टेस्ट किए गए थे.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1,20,504 हो गई है और तमिलनाडु में ये संख्या 52,334 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 49,979 है और एक्टिव केस 26669 हैं. दिल्ली में अब तक 21341 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में तीसरे नंबर पर है.
Bureau Report
Leave a Reply