नईदिल्ली: आम आदमी पार्टी की कालका सीट से विधायक आतिशी ने शुक्रवार को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो अब काफी स्वस्थ्य महसूस कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि उनका ऑक्सिजन लेवल, तापमान और पल्स स्थिर है. डॉक्टरों के अनुसार वो जल्द ठीक हो जाएंगी.
गौरतलब है कि आतिशी को 16 जून से सर्दी, खांसी के लक्षण नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट 17 जून को पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार सर्दी खांसी के हल्के लक्षण होने के कारण आतिशी ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया था.
बताते चलें कि आतिशी कोरोना मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं. 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था. इससे पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
Bureau Report
Leave a Reply