नईदिल्ली: रविवार शाम को दिल्ली के द्वारका साउथ इलाके में 56 साल के IRS ऑफिसर की लाश एक कार में संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पुलिस को शुरुआती जांच में ये केस सुसाइड का लग रहा था क्योंकि मौके पर बरामद हुए सुसाइड नोट में भी यही लिखा था कि मैं कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से खुदकुशी कर रहा हूं. लेकिन इस केस की जांच में नया मोड़ तब आ गया जब पुलिस को अस्पताल से पता चला कि IRS ऑफिसर कोरोना संक्रमित नहीं थे.
बता दें कि पुलिस ने कार से जहरीला पदार्थ भी बरामद किया था, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि हो सकता है उन्होंने जहर पीकर सुआइड किया हो. इसके अलावा कार से सुआइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा है, ‘मेरी फैमली को कोरोना न हो जाए इसीलिए मैं ऐसा कर रहा हूं.’
पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली कि IRS ऑफिसर का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, अब पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि IRS ऑफिसर की मौत की असली वजह क्या है.
जान लें कि संदिग्ध अवस्था में पाए गए IRS ऑफिसर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत थे.
Bureau Report
Leave a Reply