नईदिल्ली: लॉकडाउन खुलने के शुरुआत और शेयर बाजार में रौनक वापस आने का सीधा असर सोने-चांदी के दामों (Gold – Silver Price)पर भी दिखने लगा है. जितनी तेजी से शेयर बाजार में कारोबार बढ़ रहा है उसी तेजी से सोने के दाम भी बढ़े हैं. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 76.00 रुपए की तेजी के साथ 46730.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 46,571.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी 696.00 रुपए की तेजी के साथ 50814.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
दिल्ली में जल्द खुलेंगे सर्राफा बाजार
दिल्ली में सोने और चांदी के सबसे बड़े थोक मार्केट में कारोबार 1 जून से खुलना था लेकिन ज्वैलर्स के संगठन दी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने 31 मई को बैठक कर 7 जून तक दुकानें नहीं खोलने का फैसला लिया है. कूंचा महाजनी मार्केट में सभी दुकानों पर स्टीकर लगाए जा चुके हैं. यहां ऑड एंड इवेन व्यवस्था के तहत दुकानें खुलेंगी. ये बाजार काफी कनजेस्टेड है. इसके चलते यहां दुकानदारों ने ये फैसला लिया है.
सोने में निवेश देगा मोटा मुनाफा
सोना के दाम फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. 3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है. ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है. इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.
Bureau Report
Leave a Reply