बिहार विधानसभा चुनाव: वर्चुअल रैली के जरिये आज अमित शाह फूकेंगे बिगुल

बिहार विधानसभा चुनाव: वर्चुअल रैली के जरिये आज अमित शाह फूकेंगे बिगुलपटना: बिहार में आज 7 जून को विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा. देश के गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को वर्चुअल रैली के जरिये राज्य की जनता से मुखातिब होंगे. बीजेपी फॉर बिहार लाइव के माध्यम से सभी 243 विधानसभा सीटों के 72 हजार बूथों पर अमित शाह बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं और नेताओं से जुड़ेंगे.

बीजेपी ने झोंकी ताकत
बीजेपी ने लगभग सभी 72 हजार बूथों पर प्रसारण की व्यवस्था की है. बीजेपी ने इस वर्चुअल रैली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और संगठन महामंत्री बी आई संतोष पटना पहुंच चुके हैं. 

लगाए गए 200 एलसीडी स्क्रीन
बीजेपी ने वर्चुअल रैली को आम लोगों से जोड़ने के लिए दो सौ जगहों पर एलसीडी स्क्रीन लगाए हैं. शाम को चार बजे अमित शाह इस जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे. जन संवाद रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और पूर्व प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी गई है.

बैनर-पोस्टर से पटा बिहार
बीजेपी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार किया जा रहा है. खुद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता पटना बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहेंगे. 

तेजस्वी ने दी चुनौती 
बीजेपी का यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी को आरजेडी ने चुनौती दी है. बीजेपी ने पहले 9 जून को वर्चुअल रैली मनाने का निर्णय लिया था और कुछ ही घंटों के बाद आरजेडी ने भी 9 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ दिन बाद बीजेपी ने वर्चुअल रैली की तारीख सात जून की कर दी और कुछ ही घंटों के बाद आरजेडी ने भी सात जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की.

11 बजे थाली पीटेगी आरजेडी
आरजेडी रविवार को 11 बजे से 11 मिनट के लिए थाली पीटेगी. आरजेडी ने लोगों से अपील की है कि लोग बाहर निकलें और आरजेडी का समर्थन करें.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*