नईदिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा CBSE ने परीक्षा के बिना बच्चों को मार्क्स कैसे दिए जाएंगे इस पर भी हलफनामा दायर करके जानकारी दी है.
CBSE के हलफनामे के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को मार्क्स देने के लिए ये फॉर्मूला अपनाया जाएगा.
-जिन छात्रों ने 3 से ज्यादा परीक्षाएं दी हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषयों के मार्क्स मिलेंगे.
-जिन छात्रों ने 3 परीक्षाएं दी हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 2 के औसत से बचे हुए विषयों के मार्क्स मिलेंगे.
-जिन छात्रों ने 1 या 2 टेस्ट ही दिए हैं तो उन्हें आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल के औसत के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे.
हालांकि ICSE की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा गया कि वो 12वीं कक्षा के अलावा 10वीं कक्षा के छात्रों को भी बाद में परीक्षा देने का विकल्प दे सकते हैं. हमारा मार्क्स देने का तरीका CBSE से अलग होगा.
इस पर CBSE मामले में याचिकाकर्ता के वकील ने सवाल किया कि 12वीं के बच्चों को दोबारा परीक्षा का मौका कब मिलेगा, इसे भी स्पष्ट किया जाए. इस बिंदु पर अभी स्पष्टता नहीं दी गई है.
ICSE के वकील ने जवाब में कहा कि हम भी परीक्षा रद्द कर रहे हैं. हमारी मार्किंग का तरीका CBSE से थोड़ा अलग होगा.
बता दें कि मार्किंग और बाद में आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर दोनों बोर्ड अपने-अपने नोटिफिकेशन जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अलावा किसी भी हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई नहीं होगी.
Bureau Report
Leave a Reply