खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में आगामी 16 जून से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक ने आज अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ट्रस्टियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की.
मंदिर में दर्शन के लिए नियम
चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने तय किया कि ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शनों के लिए टोकन सिस्टम प्रारंभ किया जाएगा. गूगल ऐप के माध्यम से भी टोकन ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे. साथ ही ज्योतिर्लिंग पर फूल प्रसादी चढ़ाना और मंदिर की घंटियां बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नर्मदा नदी में स्नान पर प्रतिबंध
खंडवा के कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. प्रत्येक श्रद्धालु को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मंदिर के सभी प्रमुख द्वारों पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पूरे ओंकारेश्वर क्षेत्र में कहीं भी नर्मदा नदी में स्नान करना पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाएगा.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ दर्शन करने के लिए खोलने की इजाजत दी है. इसी के तहत पिछले लगभग 3 महीने से बंद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल को भी श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply