नईदिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोना काल में नया खाता खोलने के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन सेवा को शुरू कर दिया है. ऐसे में अब नए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग घर बैठे ही मोबाइल ऐप की मदद से अपना खाता खोल सकते हैं.
ऐसे खुलेगा बचत खाता
बैंक ने योनो ऐप के जरिए बचत खाता खोलने की सुविधा दी है. नए खाताधारक केवल पैन और आधार से अपना खोल सकेंगे. बचत खाता खोलने वाले सभी खाताधारकों को बैंक उनके नाम वाला रुपे एटीएम डेबिट कार्ड जारी करेगा. योनो (यू ओनली नीड वन) बैंक की बैकिंग एवं जीवनशैली से जुड़ी सेवाओं की एकीकृत सेवा है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘त्वरित बचत खाते’ की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक पूर्णतया कागज रहित अनुभव मिलेगा.
पांच लाख रुपये तक जमा रकम बीमित
बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि इस खाते में ग्राहक को बचत खाते के सभी फीचर मिलेंगे. इसके लिए उन्हें बैंक शाखा जाने की भी जरूरत नहीं होगी. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया स्कीम के तहत ग्राहकों के सेविंग और करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट में पड़े 5 लाख रुपये शर्तों के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
Bureau Report
Leave a Reply