ईद से एक दिन पहले अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत; कई घायल

ईद से एक दिन पहले अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत; कई घायलकाबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में गुरुवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में एक पुलिस जांच चौकी को निशाना बनाकर किया गया था.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने पहले अपने बयान में बताया कि हमले की चपेट में आए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं, लेकिन बाद में उन्होंने इस बयान को बदलते हुए कहा कि मारे गए नौ लोगों में से छह पुलिसकर्मी हैं जबकि अन्य तीन आम नागरिक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमले में ज्यादा संख्या में आम नागरिक घायल हुए हैं.

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता शाहपुर अहमदजई ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में मारे गए आम लोग वे हैं जो कार में सवार थे और चौकी पर जांच के लिए रुके थे. आपको बता दें कि मृतकों के अलग-अलग आंकड़े को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. प्रांतीय परिषद के प्रमुख ने हमले में 15 लोगों की मौत की बात कही है.

जिस अस्पताल में पीड़ितों को लाया गया है, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बम हमले में घायल कई बच्चे भी यहां लाए गए हैं. ईद उल अजहा से एक दिन पहले हुए इस हमले की तालिबान ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बताते चलें कि त्योहार को देखते हुए तालिबान ने तीन दिन के संघर्षविराम की घोषणा की थी. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि संघर्ष विराम जारी है. उन्होंने हमले के लिए खुफिया एजेंसियों को दोष दिया और कहा कि वे चाहती हैं कि अफगानिस्तान में लड़ाई जारी रहे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*