नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 38,902 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 10,77,618 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या 26,816 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं. 6,77,422 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले चार दिन से रोजना 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख के पार
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि संक्रमण से 144 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,596 पहुंच गई है. राज्य में अब मामलों की कुल संख्या 3,00,937 हो गई है. ठीक हुए लोगों की संख्या अब 1,65,663 है. महाराष्ट्र में अभी 1,26,926 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरल सरकार ‘क्लस्टर केयर’ पद्धति अपनाएगी
केरल में कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ‘क्लस्टर केयर’ पद्धति को लागू करने का फैसला किया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि किसी विशेष क्षेत्र के अलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इल क्लस्टरों के अंदर जांच, उपचार और पृथक-वास सुविधा को मजबूत किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 87 क्लस्टर हैं, जिनमें 70 क्लस्टर में अभी भी संक्रमित मरीज हैं और 17 क्लस्टर में मामले नियंत्रण में हैं.
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 129 नए मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 6,035 तक पहुंच गई है. पिछले 10 दिन से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया कि हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,957 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 129 नए मरीज मिले हैं.
Bureau Report
Leave a Reply