कोरोना: देश में मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार, 24 घंटे में आए करीब 50 हजार नए केस

कोरोना: देश में मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार, 24 घंटे में आए करीब 50 हजार नए केसनईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोविड-19 के करीब 50 हजार नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामलेआने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,453 हो गए हैं. वहीं 708 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32,771 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,85,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 9,71,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% हो गया है. इसमें सुधार जारी है. 

बिहार में कोविड-19 से 17 और की मौत 
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 17 और व्यक्ति लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 249 हो गई है. कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 38,919 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में पांच, मुंगेर एवं पश्चिम चंपारण में दो-दो, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है. 

बंगाल में कोविड-19 के संक्रमण के 2,341 नए मामले

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,372 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, 40 मौत के मामलों में से 39 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. राज्य में 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 58,718 तक पहुंच गई. 

मौत के नए मामलों में से कोलकाता में 17, हावड़ा में नौ, उत्तरी 24 परगना में पांच, दक्षिण 24 परगना में चार, हुगली और दार्जिलिंग में दो-दो जबकि उत्तर दिनाजपुर में एक मरीज की मौत हुई. नए मामलों में से कोलकाता में 648, उत्तरी 24 परगना में 542, हावड़ा में 291, दक्षिण 24 परगना में 133, हुगली में 127 और दार्जिलिंग में 123 मामले सामने आए. बाकी 477 नए मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*