नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है. अब तक इस महामारी से 34193 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48513 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15, 31, 669 हो गई है. बीते 24 घंटे में 768 लोगों की मौत हुई है. अब तक 988029 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में 5,09,447, मरीजों का इलाज जारी है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह 64.50% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.86% है.
दिल्ली में लगातार सुधार जारी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,056 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.32 लाख से अधिक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3,881 हो गई है. एलएनजेपी अस्पताल में सोमवार को इस बीमारी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. ऐसा पिछले कुछ महीनों में पहली बार हुआ है कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई. दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 88.83 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण की पुष्टि की दर 5.69 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की, “कल हमारे सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में कोई मौत नहीं हुई.”
Bureau Report
Leave a Reply