राजस्थान: MLA भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस से निलंबित, अरेस्ट की मांग

राजस्थान: MLA भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस से निलंबित, अरेस्ट की मांगजयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार बचाने की लड़ाई के बीच शुक्रवार को रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि MLA भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भंवरलाल के खिलाफ को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप की जांच पूरी होने तक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.

सुरजेवाला बोले कि एसओजी को वायरल ऑडियो क्लिप के मामले की जांच करनी चाहिए, गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा और संजय जैन के एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. जरूरत हो तो एसओजी तुरंत इन लोगों की गिरफ्तारी करें.

इसके अलावा सुरजेवाला ने सचिन पायलट से विधायकों की खरीद-फरोख्त और लिस्ट मुहैया करवाने के मामले में अपनी भूमिका पर स्थिति साफ करने की मांग की.
 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*