ENG vs WI Match Preview: तीसरे टेस्ट में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों टीम

ENG vs WI Match Preview: तीसरे टेस्ट में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमनईदिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीम इस वक्त 1-1 का बराबरी पर है. पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं मैनचेस्टर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमान टीम को 113 रन से मात दी थी. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में दोनों टीम तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. 

पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान की विकेट दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई थे और नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद की जा सकती है। तीसरे टेस्ट में भी तरह के हालात रहने की उम्मीद की जा रही है. इस मैच में टॉस काफी अहम होगा क्योंकि इसे जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक यहां बारिश का दखल देखने को मिल सकता है.
 
संभावनाएं
इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान में बेहद मजबूत है, भले ही उसे पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. हालांकि तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को किसी से कम समझना बड़ी भूल होगी, क्योंकि ये टीम बाजी पलटने में माहिर मानी जाकी है. ये कहना मुश्किल है कि सीरीज किसके नाम होगी, लेकिन अगर बारिश विलेन न बनी तो इस मैच का नतीजा जरूर आ सकता है.इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, डॉम सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, जेरमेन ब्लैकवुड, शाई होप, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और रेमन राइफर.

मैच डिटेल
तारीख: 24 से 28 जुलाई 2020

वक्त: दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)

मैच वेन्यू: ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर

कहां देखें लाइव टेलिकास्ट? 
इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा सोनी लिव मोबाइल ऐप  और जियो टीवी पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*