किराना शॉप को चंद मिनटों में बनाएं Online Store, ये है ICICI बैंक का ऑफर

किराना शॉप को चंद मिनटों में बनाएं Online Store, ये है ICICI बैंक का ऑफरनईदिल्ली: त्योहारों के सीजन में अगर आप अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो ICICI बैंक ने आपके लिए डिजिटल स्‍टोर मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म (DSMP) की शुरुआत की है. इस ऑफर का फायदा रिटेल दुकानदार ही उठा सकते है. इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए किराना स्टोर वाले बिलिंग से लेकर PoS, QRCode या Payment Links के जरिए मिलने वाले पेमेंट सबकुछ मैनेज कर सकते हैं. 

क्या है ICICI बैंक की स्कीम

इतना ही नहीं ICICI बैंक के इस प्लेटफॉर्म के जरिए दुकानदार चाहें तो अपने  किराना स्टोर को Online Store में तब्दील कर सकते हैं. यानी ऑफलाइन के साथ साथ उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर्स भी मिलना शुरू हो जाएंगे. ICICI बैंक के मुताबिक, कोई भी रीटेल दुकानदार eazypay ऐप के जरिए PoS मशीन के लिए अप्‍लाई करते समय ही डिजिटल स्‍टोर प्‍लेटफॉर्म के लिए भी आवेदन कर सकता है. 

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म में तीन ऐप्‍लीकेशन दी गई हैं. इनमें eazystore mobile app दुकानदार को 30 मिनट के अंदर अपनी दुकान को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने की सुविधा देता है. वहीं, eazybilling app के जरिए UPI या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए भुगतान का रिकॉर्ड रखता है. दुकानदार इस ऐप के जरिए इंवेंट्री और ऑर्डर को भी मैनेज कर सकते हैं. eazybilling ऐप में सेल्‍स, प्रॉफिट, GST के अलावा कई तरह की रिपोर्ट तैयार करने का विकल्‍प भी मिलेगा.

डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को भी भेज सकेंगे ऑर्डर

तीसरे eazysupply app के जरिए दुकानदार अपने थोक विक्रेता या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर भेज सकता है. इससे दुकानदार का समय भी बचेगा, साथ ही छोटे दुकानदारों को सप्‍लायर की तरफ से मिलने वाले कई तरह के डिस्‍काउंट का भी फायदा मिलेगा. बैंक के सेल्‍फ-एम्‍प्‍लॉयड सेगमेंट के हेड पंकज गाडगिल के मुताबिक, इससे दुकानदारों को नए ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी होगी.

पंकज गाडगिल के मुताबिक, कोरोना वायरस संकट के दौर में ग्राहक रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए कॉन्‍टैक्‍टलेस, आसान और डिजिटल सॉल्‍यूशंस को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में इस तरह के प्‍लेटफॉर्म की बहुत ज्‍यादा जरूरत महसूस की जा रही थी. हमारे नए प्‍लेटफॉर्म की मदद से दुकानदारों को बिना ज्‍यादा मेहनत किए अपनी किराना दुकान को मॉडर्न स्‍टोर में तब्‍दील करने में मदद मिलेगी. बैंक ने इस नए प्‍लेटफॉर्म के जरिए 1 करोड़ किराना दुकानों को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने का लक्ष्‍य रखा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*