जवानों से बोले PM मोदी- आपके बीच आकर पूरी होती है मेरी दिवाली, किए ये 3 आग्रह

जवानों से बोले PM मोदी- आपके बीच आकर पूरी होती है मेरी दिवाली, किए ये 3 आग्रहजैसलमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे और जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया जवानों के बीच पहुंचे. 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं.

मेरी दिवाली आपके बीच आकर पूरी होती है: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है.’

पीएम मोदी ने किए ये तीन आग्रह
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं. पहला- कुछ न कुछ नया इनोवेट करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए. दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए. तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए.’ 

घर घुसकर मारता है भारत
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत आतंकियों को आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है. आज दुनिया ये जान रही है कि ये देश अपने हितों से कतई समझौता करने वाला नहीं है. भारत का रुतबा आपके पराक्रम के कारण ही है और देश को आपने सुरक्षित किया हुआ है इसलिए भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से रखता है. आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है. आज भारत बहुत तेजी के साथ डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है.’

‘लोंगेवाला पोस्ट सबसे ज्यादा लोगों को याद’
पीएम मोदी ने जवानों से कहा, ‘देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है. लोंगेवाला में जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और बैटल ऑफ लोंगेवाला याद रहेगा. भारत की शक्ति के सामने कोई भी टिक नहीं सकता, हर किसी की जुबान पर लोंगेवाल पोस्ट का नाम है.’

नौजवानों से सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं. हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं. डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*