डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा दावा- जनवरी तक तैयार हो जाएगी भारत की कोरोना वैक्सीन

डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा दावा- जनवरी तक तैयार हो जाएगी भारत की कोरोना वैक्सीननईदिल्ली: कोरोना वायरस से चल रही लंबी लड़ाई के बीच बीते 8 महीने से जिस शुभ समाचार की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा था. वर्ष 2020 की सबसे बड़ी खबर ये है कि कोरोना के खिलाफ जनवरी तक भारत की अपनी वैक्सीन होगी. यानी सिर्फ डेढ़ महीने बाद भारत कोरोना वैक्सीन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा.

ये दावा किया है देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने. वहीं दूसरी अच्छी खबर ये है कि जून-जुलाई तक देश के 30 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी यानी 7 महीने बाद देश के 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी.

बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए. वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए. वहीं 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई.

इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है.

4,43,303 लोगों  का इलाज चल रहा
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,303 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत है.

देश में कुल 83,83,602 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.58 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*