नईदिल्ली: दिवाली से पहले देश को एक और राहत पैकेज मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पैकेज को लेकर वित्त मंत्री आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगी. सरकार की तरफ से राहत पैकेज की तैयारी पूरी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज को फाइनल कर लिया है.
राहत पैकेज में इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस
सूत्रों के मुताबिक इस नए राहत पैकेज में खास तौर पर तीन मुद्दों पर फोकस होगा. पहला की रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए. इसके लिए सरकार पीएफ (प्रॉविडेंड फंड) के जरिए 10 परसेंट सब्सिडी देने का एलान कर सकती है. यानी जो नए कर्मचारी होंगे उनके पीएफ का 10 परसेंट हिस्सा सरकार देगी और जो एम्पलॉयर का योगदान होता है उसमें भी सरकार 10 फीसदी हिस्सा देगी. इसको सरकार प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत नए रूप में पेश कर सकती
दूसरा मुद्दा उन सभी 26 सेक्टर्स पर फोकस होगा जिसका जिक्र केवी कामथ कमेटी द्वारा किया गया था. इन्हें इमरजेंसी क्रेडिट का प्रावधान किया जा सकता है. इसके अलावा अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग राहत प्रावधान भी किए जा सकते हैं
पहले भी की मांग बढ़ाने की कोशिश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों को LTC वाउचर्स का भी ऐलान किया था, ताकि सिस्टम में डिमांड को बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने राज्यों को 50 साल के लिये 12,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने का भी ऐलान किया, इससे भी कुल मिलाकर 28,000 करोड़ रुपये की मांग निकलने की उम्मीद है.
मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से कारोबार, वर्कर्स को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. ये आत्मनिर्भर भारत पैकेज कुल GDP का 10 परसेंट था. अब सरकार फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से खोलने और उसे बढ़ावा देने के लिये कदम उठा रही है. सरकार ने इस साल मार्च अंत में कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए देशभर में कड़ा लॉकडाउन लागू किया. इस लॉकडाउन की वजह से पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
Bureau Report
Leave a Reply