पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट का गठन हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई जिसमें शीतकालीन सत्र के लिए पहली बैठक बुलाई थी. इसमें शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही मंत्रीपद की शपथ लेने वाले नेताओं को विभाग भी सौंप दिया गया है.
जेडीयू नेता विजय चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है. तो वही, अशोक चौधरी को भवन निर्माण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा जेडीयू नेता को समाज कल्याण व विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग भी दिया गया है.
इसके अलावा जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. वही इस बार मंगल पांडेय की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और उन्हें स्वास्थ्य व पथ निर्माण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.
सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी को दी गई है. उन्हें अल्पसंख्यक विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है. वही, पूर्व उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री सुशील मोदी की सारी जिम्मेदारी दोनों डिप्टी सीएम को दे दी गई है. तारकिशोर प्रसाद को सुशील मोदी के पुराने सभी विभागों की जिम्मेदारी मिली है.
वही, दूसरी उपमुख्यमंत्री रेणू देवी को महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा शीला देवी को परिवहन विभाग मिलने की चर्चा है.
Bureau Report
Leave a Reply