मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन का खेल जारी है. मेजबान टीम 195 रन पर ऑलआउट हो चुकी है.
फिफ्टी से चूके लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन अपने अर्धशतक से महज 2 रन से चूक गए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. ये सिराज का पहला टेस्ट विकेट है.
हेड लौटे पवेलियन
अपने अर्धशतक की और बढ़ रहे ट्रेविस हेड 38 रन बनाकर आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लिया.
स्मिथ भी निपटे
स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी है. वो आज बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट चुके हैं. अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
वेड आउट
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया.
जो बर्न्स आउट
भारत को आज सुबह पहली कामयाबी जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.
टीम इंडिया में 2 डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके अलवा चोटिल मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए मोहम्मद सिराज को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला.
एक दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ऐतिहासिक मैच है. दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन ।
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
मैदान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, विक्टोरिया.
Bureau Report
Leave a Reply