Ajay Devgn की Chanakya की डेट आगे बढ़ी, Neeraj Pandey ने इसलिए लिया बड़ा फैसला

Ajay Devgn की Chanakya की डेट आगे बढ़ी, Neeraj Pandey ने इसलिए लिया बड़ा फैसलामुंबई: बॉलीवुड के नामी निर्देशक नीरज पांडे अपने हर प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस सिलसिले में अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘चाणक्य’ भी इसमें शामिल है. नीरज पांडेय के प्रोजेक्ट और शूटिंग से जुड़ी हर खबर डिमांड में रहती है. कंटेट और पसंदीदा अभिनेता की फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. इस बीच फिल्म चाणक्य की शूटिंग से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. 

पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. अब चाणक्य की स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगी. पिंकविला के मुताबिक अगले साल 2022 में इस फिल्म की शूटिंग शूरू की जाएगी. इस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह निश्चित तौर पर एक बड़ी फिल्म है, जिसे नीरज पांडेय और अजय देवगन ने अब 2022 की शुरुआत में शुरू करने का फैसला किया है.’ 

इसलिए आगे बढ़ी चाणक्य की शूटिंग

चाणक्य की शूटिंग यानी फिल्मांकन में देरी की बात करें तो ‘चाणक्य’ से पहले नीरज ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करेंगे. वहीं अजय इस बीच बाकी फिल्मों के शेड्यूल्स को पूरे करने के साथ नीरज की फिल्म के लिए डेट्स लॉक करेंगे.’

कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग और रिलीज के लिए साल 2022 का वक्त सही रहेगा. तब तक कोरोना काल की वजह से बने देश-दुनिया के हालातों में सुधार हो चुका होगा. मीडिया की इस रिपोर्ट्स में यह जानकारी भी साझा की गई है कि नीरज और अजय ने 2022 में जून और जुलाई के आसपास ‘चाणक्य’ की शूटिंग की की प्लानिंग की है.

जुलाई 2018 में हुआ था प्रोजेक्ट का ऐलान

अजय देवगन ने ट्वीट करके अपने प्रोजेक्‍ट ‘चाणक्‍य’ की घोषणा की थी. तब उन्‍होंने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चाणक्‍य, भारतीय इतिहास के सबसे बड़े चिंतक की कहानी पर एक फिल्‍म, निर्देशक होंगे नीरज पांडे.’ यह फिल्‍म चाणक्‍य जैसे राजनीतिक चिंतक, दार्शनिक और राजनीतिक सलाहकार की जिंदगी, उनकी शिक्षाओं पर आधारित होगी. अजय देवगन ने ये भी कहा था, ‘मैं चाणक्‍य का किरदार निभाने के लिए काफी एक्‍साइटेड हूं. मैंने नीरज पांडे का काम काफी नजदीकी से देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इस कहानी को उसी सफाई और जोश के साथ कहेंगे, जैसा इसे कहा जाना चाहिए.’

इंटेलिजेंस एजेंसियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर है नीरज पांडेय

बता दें कि निर्देशक नीरज पांडे ‘स्‍पेशल 26’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘बेबी’ और ‘रुस्‍तम’ जैसी फिल्‍मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. वहीं इस फिल्‍म के बारे मे बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा, ‘मैं लंबे समय से चाणक्‍य की कहानी और इस फिल्‍म पर काम कर रहा था. मुझे पूरा विश्‍वास है कि अजय देवगन को इस किरदार में देखकर लोगों को काफी मजा आएगा.’ हालांकि इस फिल्‍म के बारे में अभी और ज्‍यादा खुलासा नहीं किया गया है. ‘चाणक्‍य’ के अलावा अजय देवगन जल्‍द ही रणबीर कपूर के साथ निर्देशक लव रंजन की फिल्‍म का भी हिस्‍सा बनने जा रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*