Ind vs Aus, Test Series: ऐतिहासिक जीत में भारत ने लगाई Records की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड

Ind vs Aus, Test Series: ऐतिहासिक जीत में भारत ने लगाई Records की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्डब्रिस्बेन: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी.

गाबा में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की हार

ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद कोई हार मिली है. भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की सबसे बड़ी वापसी

19 दिसंबर – भारत 36 ऑल आउट.
29 दिसंबर – भारत एमसीजी में जीता.
11 जनवरी – भारत ने 131 ओवर बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराया.
19 जनवरी- भारत ने गाबा में 328 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की.

टीम इंडिया ने गाबा में सबसे बड़ा रन चेज किया

टीम रन खिलाफ कब
भारत 329/7 ऑस्ट्रेलिया 2021
ऑस्ट्रेलिया 236/7 इंडीज 1951
ऑस्ट्रेलिया 219/2 इंडीज 1975
ऑस्ट्रेलिया 190/3 इंग्लैंड 1982
ऑस्ट्रेलिया 173/0 इंग्लैंड 2017
इंग्लैंड 170/3 ऑस्ट्रेलिया 1978

भारत द्वारा सबसे सफल रन चेज

टीम के खिलाफ रन वेन्यू कब
इंडीज 406 पोर्ट ऑफ स्पेन 1975/76
इंग्लैंड 387 चेन्नई 2008/09
ऑस्ट्रेलिया 328 ब्रिस्बेन 2020/21
इंडीज 276 दिल्ली 2011/12
श्रीलंका 264 कैंडी 2001

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

रन टीम कब
414 साउथ अफ्रीका 2008/09
332 इंग्लैंड 1928/29
329 भारत 2020/21

एक वेन्यू पर लगातार टेस्ट मैचों में जीत

कितने साल टीम स्टेडियम कब से कब
34 साल पाकिस्तान नेशनल स्टेडियम, कराची (1955-00)
31 ऑस्ट्रेलिया गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम (1989-19)
27 साल इंडीज केंसिंग्टन ओवल (1948-93)
25 साल इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड (1905-54)
19 साल इंडीज सबीना पार्क (1958-89)

 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*