नईदिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ाती दिखाई दी. चौथे दिन की शुरुआत में कुछ ऐसा हुआ, जिसके सबको हैरानी में डाल दिया.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दिन की शुरुआत में डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया.
हालाकिं उसके कुछ टाइम बाद ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों पवेलियन लौटे गए. शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को 38 रन आउट किया. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया.
चौथे दिन टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी
डेविड वॉर्नर ने 48 रन पर अपना विकेट गंवाया. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया. रिव्यू का फैसला टीम इंडिया के हक में आया और मेजबान टीम ने एक और रिव्यू गंवाना दिया.
इसके बाद वॉर्नर के रिव्यू लेने पर बवाल मच गया. दरअसल रिव्यू लेने के लिए निर्धारित 15 सेकंड होता है लेकिन वॉर्नर ने रिव्यू समय निकलने के बाद लिया. हालांकि उन्होंने फैसले का इंतजार नहीं किया और पवेलियन की तरह लौटने लगे. वॉर्नर 75 गेंदों पर 48 रन लगाकर आउट हुए और अपने अर्धशतक से चूक गए.
Bureau Report
Leave a Reply