नईदिल्ली: गेम लवर्स PUBG के रीलॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको बताना चाहते हैं कि पबजी के लिए भारत में रीलॉन्च की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है. जानिए क्या है नया अपडेट…
राह नहीं आसान
कोरियन कंपनी की पबजी गेम को पिछले कुछ महीनों से दोबारा रीलॉन्च करने की खबरें आ रही है. हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक पबजी को भारत में दोबारा रीलॉन्च करना इतना आसान नहीं होगा. भले कंपनी भारत के यूजर्स को सोशल मीडिया के जरिए बता रही है कि पबजी जल्द रीलॉन्च होगा. लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है.
भारत सरकार ने पबजी मोबाइल को IT Act के section 69A के तहत बैन किया है. सरकार का कहना है कि पबजी यूजर्स का डेटा देश से बाहर भेजा जा रहा था. ऐसे में बिना किसी ठोस इंतजाम के केंद्र सरकार इस गेम को भारत में रीलॉन्च की इजाजत नहीं दे सकती. बताया जा रहा है कि पबजी गेम में कुछ हिस्सेदारी चीनी कंपनी Tencent के पास भी है.
उल्लेखनीय है कि देश में बैन होने के बाद कंपनी पबजी का भारतीय वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. भारतीय यूजर्स का डेटा देश में ही रखने के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस अजूरे के साथ करार किया है. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इन गेम को रीलॉन्च के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई है.
Bureau Report
Leave a Reply