नईदिल्ली: दुनिया भर में PUBG गेम पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गया है. PUBG Mobile की कामयाबी को देखते हुए कोरियन कंपनी Krafton Inc. ने अब गेम लवर्स के लिए एक और नया गेम लॉन्च करने का फैसला किया है. बात यहीं खत्म नहीं होती. अब PUBG Mobile के दीवानों के लिए अलग से PUBG Cartoon और PUBG Animated Show भी लाने की तैयारी हो रही है.
लॉन्च होगा New Battle Royale Game
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गेम लवर्स के लिए PUBG: New Battle Royale Game लाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा. Crafton के CEO चैंग-हैन का कहना है कि 2021 में ही नए गेम (PUBG New Game) को लॉन्च किया जाएगा.
बहुत जल्द शुरू होगा PUBG कार्टून
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल PUBG Mobile की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने के लिए वेब कार्टून लाने की तैयारी कर रही है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए PUBG Mobile एनिमेटेड शो भी लाने की तैयारी कर रही है.
भारत में रीलॉन्च की हो रही कोशिश
भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद के बाद केंद्र सरकार ने PUBG Mobile को बैन कर दिया था. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि भारतीय मोबाइल यूजर्स के डेटा का चीन से कोई लेना-देना नहीं है. इस बीच कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए अलग से डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है. साथ ही देश में अलग से PUBG Mobile का इंडियन वर्जन लॉन्च करने की योजना है.
बताते चलें कि भारत में PUBG Mobile को रीलॉन्च के लिए एक नई कंपनी का गठन किया गया है. साथ ही केंद्र सरकार से बातचीत की कोशिश हो रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने साफ किया है कि भारत सरकार यूजर्स के डेटा को लेकर काफी गंभीर है. फिलहाल के रीलॉन्च को लेकर कोई सकारात्मक सकेंत नहीं मिल रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply