रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में कांग्रेस विधायकों की बार-बार दबंगाई सामने आ रही हैं. अभी 7 दिन पहले आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला का पटवारी को देख लेने की धमकी वाला ऑडियो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब जिले के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह महिला एसडीएम के ज्ञापन नहीं लेने आने पर नाराज हो गए और कह दिया,”आप महिला हैं, यदि इसी जगह पर कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता.”
दरअसल, सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत ने रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे. रैली के दौरान विधायक हर्ष गहलोत एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन एसडीएम की जगह महिला तहसीलदार ज्ञापन लेने आई. बस इसी बात से विधायक हर्ष गहलोत नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए. इसके बाद जब एसडीएम कामिनी ठाकुर ज्ञापन लेने आई तो कांग्रेस विधायक ने आपा खो दिया और कहा कि मैं जीता हुआ विधायक हूं. आप की जगह कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़ ज्ञापन देता.
आपको बता दें कि इससे पहले आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में कांग्रेस विधायक पटवारी को ‘देख लेने की धमकी दे रहे थे’ अब सवाल यह है कि आखिर यह कैसी खींच है, जो बार-बार कांग्रेस विधायकों की सामने आ रही है. जिसमें कभी ”पटवारी को देख लेने की धमकी, तो कभी एसडीएम को कॉलर पकड़ने की धमकी” दी जा रही है.
Bureau Report
Leave a Reply