Serum Institute of India की नई बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Serum Institute of India की नई बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूदमुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  की नई बिल्डिंग में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं जो आगे बुझाने का प्रयास कर रही हैं. आग इतनी भयंकर है कि प्लांट के ऊपर काला गुबार देखा जा सकता है. 

दमकल कर्मियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. वहीं बिल्डिंग के अंदर कितने लोग फंसे हैं इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है. विभागकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. 

बताते चलें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करती है. भारत में भी कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली हुई है. करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर वैक्सीन बनाने की योजना थी. हालांकि वैक्सीन बनाने का काम अभी यहां शुरू नहीं हुआ था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*