नईदिल्ली: क्रिकेट के खेल में अकसर ऐसा देखने को मिलता है कि मैच के दौरान किसी पक्षी या जानवर ने एंट्री ले ली हो. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हमने कई बार देखा है कि किसी चिड़ियां की वजह से गेंद रुक गई है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान आया जब मैदान में ‘बड़ी छिपकली’ नजर आई.
विशालकाय छिपकली की एंट्री
गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी कर रही थी तब बाउंड्री लाइन के पास बड़े आकार का रेंगनेवाला जन्तु चहलकदमी करता हुआ नजर आया. इस जीव को मॉनिटर लिजार्ड कहा जाता है.
आईसीसी ने लिए मजे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस घटना पर मजे लेते हुए कहा, ‘आईसीसी उस रिपोर्ट समीक्षा कर रही है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका ने आज गॉल में एक्ट्रा फील्डर लगा रखे हैं. इस हालात पर निगरानी रखी जा रही है.’ फोटो वायरल होने के बाद कई अन्य ट्विटर यूर्जस ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Bureau Report
Leave a Reply