Telegram downloads: पॉपुलर हो रहा ये Messaging App, Privacy Policy पर WhatsApp छोड़ रहे Users

Telegram downloads: पॉपुलर हो रहा ये Messaging App, Privacy Policy पर WhatsApp छोड़ रहे Usersनईदिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp के खिलाफ पूरी दुनिया में गुस्सा फूट रहा है. WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए जबरन यूजर्स का डेटा लेने वाली कंडिशन के खिलाफ लोगों का विरोध जारी है. अब इस बीच खबर है कि मैसेजिंग ऐप Telegram को पूरी दुनिया में खूब डाउनलोड किया जा रहा है. 

50 करोड़ लोगों ने किया Telegram डाउनलोड

निजी डेटा लेने वाली नई पॉलिसी के  खिलाफ लोगों ने WhatsApp को Uninstall करना शुरू कर दिया है. इसके बदले मैसेजिंग ऐप Telegram अब ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार दुनिया में 50 करोड़ से ज्यादा लोग Telegram डाउनलोड कर चुके हैं. पिछले 72 घंटे में 2.50 करोड़ लोगों ने ये ऐप डाउनलोड किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वक्त पूरी दुनिया में WhatsApp यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की ओर रुख कर रहे हैं. अपनी निजी जानकारियों को लेकर यूजर्स काफी सतर्क हो गए हैं. 5 जनवरी को नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स अब Signal या Telegram में शिफ्ट होने लगे हैं. 

बताते चलें कि WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध जारी है. लोगों की निजी जानकारी जबर्दस्ती लेने का नया फैसला WhatsApp को भारी पड़ने लगा है. इस बीच खबर है कि सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई बड़ी कंपनियों के CEO और Business Tycoons भी इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को छोड़कर दूसरी ऐप चुनने लगे हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*