Varanasi में Shikhar Dhawan ने पक्षियों खिलाया दाना लेकिन नाविक बन गया बलि का बकरा, नाव चलाने पर 3 दिन का बैन

Varanasi में Shikhar Dhawan ने पक्षियों खिलाया दाना लेकिन नाविक बन गया बलि का बकरा, नाव चलाने पर 3 दिन का बैननईदिल्ली: भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन के विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने के मामले में वाराणसी प्रशासन ने नाविक को बलि का बकरा बनाते हुए सजा दी है. हालांकि धवन पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

नाविक पर कार्रवाई

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है. जांच के बाद दशाश्वमेध पुलिस ने नाविक प्रदीप साहनी और नाव चालक सोनू का धारा 188 के तहत चालान किया है. साथ ही ठोस कदम उठाते हुए इनके नाव चलाने पर 3 दिन का बैन लगा दिया है.

धवन ने पक्षियों को खिलाया था दाना

शिखर धवन ने बीते शनिवार अपने इंस्टाग्राम पर वाराणसी की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में वो गंगा नदी में नौका विहार के दौरान प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए ऐसा करने पर रोक लगा रखी है.

बाबा विश्वनाथ की शरण में धवन

अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान शिखर धवन गंगा आरती में शामिल हुए और बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए और माथे पर चंदन भी लगाए. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*