नईदिल्ली: बजट 2021 में सरकार ने आम उपभोक्ताओं को बड़ी सहूलियत दी है. ऊर्जा सेक्टर में ऐलान करते हुए सरकार ने ग्राहकों अब ये सुविधा प्रदान की है कि अब वे अपनी मनमर्जी से बिजली कंपनियों को चुन सकेंगे. इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को एक से अधिक वितरण कंपनियों में से किसी को चुनने का विकल्प देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं बिजली उपभोक्ताओं को वितरण कंपनियों का विकल्प देने के लिये नियम बनाए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने इसके साथ ही ऐलान किया कि सरकार हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अगले वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने का प्रस्ताव करती है. पिछले छह साल में बिजली क्षेत्र में कई सुधार किये गये, इस दौरान कुल क्षमता में 1,38,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता जोड़ी गई.
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बजट में अब तक जो ऐलान किए हैं, उन पर एक नजर:
रेलवे पर 1.7 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे
– मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे
– 7400 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम जारी
– PSU के एसेट पर मोनेटाइजेशन पर फोकस
– इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी
– डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश
– invit और REIT के नियमों में सुधार होगा
– रेलवे फ्रेट कोरिडोर में निजी निवेश होगा
– कई और एयरपोर्ट्स का निजीकरण होगा
– कैपिटेल एक्सपेंडिचर बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये
– fy21 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5% रहेगा
– fy22 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 6.8%
– मार्च 2022 तक 8500 किमी हाईवे बनाए जाएंगे
– 11000 किमी हाईवे का काम पूरा
– ईस्टर्न वेस्टर्न फ्रंट कॉरोडोर का काम 2022 तक पूरा होगा
– सड़क मंत्रालय पर 1.18 लाख करोड़ रुपये का खर्च होगा
– इंफ्रा पर 5.5 लाख करोड़ खर्च होंगे
– 3 नए रुट्स पर रेलवे नए फ्रंट कॉरोडोर बनेंगे
– सरकारी बस सेवा पर 18000 करोड़ का खर्च होगा
– चेन्नई, बैंगलोर मेट्रो का विस्तार होगा
– नागपुर, नासिक मेट्रो का विस्तार होगा
– FY22 में 35 लाख करोड़ का बजट
– FY22 में विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
– ग्राहक अब मर्जी से पॉवर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे
– बड़े पोर्ट्स को निजी हाथों में सौंपेंगे
इंश्योरेंस में 49% से बढ़ाकर 74% FDI की मंजूरी
– 7 बड़े प्रोजेक्ट्स को ppp मॉडल के तहत दिया जाएगा
– शिप रीसाइकलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
– पॉवर सेक्टर के लिए 3.1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे
– 1 करोड़ नए परिवारों को उज्जवला स्कीम से जोड़ा जाएगा
– कश्मीर क्षेत्र में गैस पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा
– गिफ्ट सिटी में फाइनेंशियल हब बनाएंगे
– सिक्योरिटीज़ मार्केट के लिए नया कानून लाएंगे
– बैड बैंक का एलान
– NPA के लिए AMC बनाएंगे
– psu बैंक में 20,000 करोड़ की पूंजी डाली जाएगी
– NCLT फ्रेम को मजबूत किया जाएगा
– NCLT के लिए e कोर्ट का गठन
1 जनरल इंश्योरेंस कंपनी का विनिवेश होगा
– SME के लिए पूंजी, रेवून्यू की सीमा बढ़ेगी
– 2022 में LIC का ipo आएगा
– fy22 में एयर इंडिया, बीपीसीएल का विनिवेश होगा
– BHEL, SCI और कॉनकॉर का विनिवेश होगा
– लैंड मोनेटाइजेशन के लिए spv बनाएंगे
– बीमार PSUs को बंद करेंगे
– fy22 में कृषि के लिए 1.72 लाख करोड़ रुपये का ऐलान
Bureau Report
Leave a Reply