सरकार ने Twitter को दिया निर्देश, कहा- ब्लॉक करें Pak- Khalistan लिंक वाले 1178 अकाउंट

सरकार ने Twitter को दिया निर्देश, कहा- ब्लॉक करें Pak- Khalistan लिंक वाले 1178 अकाउंटनईदिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से गलत सूचना और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को हटाने का निर्देश दिया है.

ट्विटर ने अभी तक नहीं किया आदेशों का पालन

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार, केंद्र सरकार ने 4 फरवरी 2021 को पाकिस्तान और खालिस्तान लिंक वाले 1178 अकाउंट की लिस्ट ट्विटर को दिया था और ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. हालांकि ट्विटर ने अभी तक पूरी तरह से आदेशों का पालन नहीं किया है.

इन खातों में कई ऑटोमैटिक बॉट भी शामिल

सूत्रों ने बताया कि, ‘इन खातों में से कई ऑटोमैटिक बॉट भी थे, जो किसानों के विरोध प्रदर्शनों पर गलत सूचना और उत्तेजक सामग्री को साझा करने और बढ़ाने के लिए उपयोग किए गए थे.’

2 हफ्ते में दूसरी बार सरकार ने उठाया कदम

पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी बाद भारतीय सरकार ने यह कदम उठाया है. 31 जनवरी को भी भारत के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने 257 खातों की एक सूची भेजी थी, जिसे गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों के लिए नरसंहार की प्रवृत्ति के लिए सूचीबद्ध किया था. इन अकाउंट्स को ट्विटर ने ब्लॉक किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्हें अनब्लॉक भी कर दिया था.

सरकार ने ट्विटर की तटस्थता पर उठाए सवाल

भारत सरकार ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी द्वारा किसान विरोध के समर्थन में कुछ विदेशी हस्तियों द्वारा किए गए गए ट्वीट को लाइक करने पर भी आपत्ति जताई है. भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने ट्विटर की तटस्थता पर भी सवाल उठाया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*