लखनऊ: उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. इसी बीच खबर आई है कि यूपी के कन्नौज में कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ऐक्सिडेंट में कार में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग मेहदीपुर बालाजी के दर्शन करने लखनऊ से राजस्थान जा रहे थे.
कन्नौज के तालग्राम इलाके में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक हादसा कन्नौज के तालग्राम इलाके के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज स्पीड में जा रही थी. एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को सामने मोड़ पर दिखाई नहीं दिया और कार हाइवे पर खड़े खराब ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और अंदर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कटर से कार को काटकर घायलों को निकाला गया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों के शवो को मेडिकल कालेज में रखा गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अफसरों को मौके पर रहकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में घना कोहरा
बता दें कि आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर औसत विजिबिलिटी 100 मीटर बनी हुई है. कई इलाकों में तो 10 मीटर सामने तक का दिखाई नहीं दे रहा. कोहरे के साथ मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है.
Bureau Report
Leave a Reply