Gold Price Today, 02 February 2021: लगातार दूसरे दिन भी सोना सस्ता, चांदी भी 1700 रुपये टूटी

Gold Price Today, 02 February 2021: लगातार दूसरे दिन भी सोना सस्ता, चांदी भी 1700 रुपये टूटीनईदिल्ली: 1 फरवरी को पेश हुए बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ तो सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला. जनवरी में सोने की कीमतें 2 परसेंट तक गिरीं थीं, फरवरी की शुरुआत में ही सोना मजबूती के साथ खुला था लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही. कल सोना 700 रुपये तक गिरकर बंद हुआ, आज भी सोने में गिरावट जारी है. चांदी कल 6 परसेंट तक मजबूत हुई थी, आज चांदी में ढाई परसेंट तक की गिरावट दिख रही है.

MCX Gold: सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता

बजट पेश होने के दौरान सोने की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. MCX पर सोने का फरवरी वायदा इंट्रा डे में 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला तो 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक मजबूत भी हुआ. यानी 2000 रुपये की बड़ी रेंज में कारोबार हुआ. हालांकि अंत में गोल्ड का फरवरी वायदा 700 रुपये की गिरावट के साथ 48386 के आस-पास बंद हुआ. आज MCX पर अप्रैल वायदा की शुरुआत हुई है. सोना वायदा 350 रुपये की गिरावट के साथ 48366 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेडिंग करता नजर आ रहा है.

MCX Silver: कल 6 परसेंट महंगी चांदी, आज सस्ती हुई 

कल MCX पर चांदी का मार्च वायदा 4200 रुपये मजबूत होकर 73944 के लेवल पर बंद हुआ. बजट के दिन चांदी में भी भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. चांदी ने इंट्रा डे में 71650 रुपये प्रति किलो का निचला स्तर छुआ तो 74426 रुपये का इंट्रा डे हाई भी बनाया. 
लेकिन आज चांदी के मार्च वायदा में सुस्ती है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 1700 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि भाव अब भी 7200 रुपये के ऊपर बने हुए हैं. कल चांदी 73666 रुपये किलो पर बंद हुई थी. 

आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24  कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक 

10 ग्राम सोने का भाव 
शहर            गोल्ड का भाव 
दिल्ली            52280
मुंबई             49460
कोलकाता      50710
चेन्नई             50130

अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक 

1 किलो चांदी का भाव 
शहर            चांदी का भाव 
दिल्ली           74000
मुंबई            74000
कोलकाता     74000
चेन्नई            76800

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*