नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है. इस वर्ष नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सबसे अधिक है.
ठीक होने की दर घटी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 प्रतिशत रह गई है.
291 मरीजों की मौत
देश में 24 घंटे के अंदर 62,258 नए मामले सामने आए, जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से 291 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है, लगभग तीन महीनों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में 63,371 नए मामले आए थे.
इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.35 फीसदी तक रह गई है. आईसीएमआर के अनुसार, 26 मार्च तक देशभर में 23,97,69,553 नमूनों की जांच की जा चुकी है, शुक्रवार को 11,64,915 नमूनों की जांच हुई है.
Bureau Report
Leave a Reply