Delhi Lucknow Shatabdi Express की जेनरेटर कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Delhi Lucknow Shatabdi Express की जेनरेटर कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षितगाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे  स्टेशन पर सुबह सात बजे लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई. तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, इसके बाद देखा गया कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने का काम शुरू किय गया. आग से बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग बुझाई गई. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं 

चीफ फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, आज सुबह लगभग 7 बजे शताब्दी एक्सप्रेस की जनरेटर कार और पार्सल कोच में आग लग गई. बोगी को तुरंत ट्रेन से लग कर दिया गया. 4 दमकल की गाड़ियों ने खिड़की तोड़कर आग बुझाई. कोई हताहत नहीं हुआ है, आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*