नईदिल्ली: इस हफ्ते की शुरुआत में MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें मजबूती लौटी, तब से लेकर आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वीकली आधार पर देखें तो सोना 44700 से 44880 रुपये की एक छोटी सी रेंज में ही घूमता नजर आया है.
साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44700 रुपये पर है, यानी 2 महीनों के दौरान ही सोना 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोने ने पहले दो हफ्ते पहले 46,000 का स्तर तोड़ा, पिछले हफ्ते 45,000 का स्तर तोड़ा और अब 44,000 के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है.
MCX Gold: कल सोने का MCX अप्रैल वायदा बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. MCX पर सोने की शुरुआत तो 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर हुई थी, लेकिन जैसे ट्रेडिंग आगे बढ़ी इसमें कमजोरी आई. आखिरी घंटों में सोना 45,000 के नीचे फिसल गया और करीब करीब उसी लेवल पर बंद भी हुआ. आज एक बार फिर सोने में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. सोना 160 रुपये की कमजोरी के साथ 44700 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.
इस हफ्ते सोने का हाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44218/10 ग्राम
मंगलवार 44857/10 ग्राम
बुधवार 44792/10 ग्राम
गुरुवार 44879/10 ग्राम
शुक्रवार 44713/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 45308/10 ग्राम
मंगलवार 45548/10 ग्राम
बुधवार 44948/10 ग्राम
गुरुवार 44541/10 ग्राम
शुक्रवार 44683/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से 11,500 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11,500 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: कल MCX पर चांदी का मई वायदा भी एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद 67600 के ऊपर बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ. आज चांदी का मई वायदा 430 रुपये से ज्यादा टूट चुका है, ये 67100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इस पूरे हफ्ते को देखें तो चांदी भी एक बेहद छोटे से दायरे में ही कारोबार करती नजर आई. पिछले हफ्ते चांदी में जितनी गिरावट आई थी, इस हफ्ते वो कवर हुई है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 65852/किलो
मंगलवार 67480/किलो
बुधवार 67475/किलो
गुरुवार 67545/किलो
शुक्रवार 67113/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मार्च वायदा)
सोमवार 67422/किलो
मंगलवार 67339/किलो
बुधवार 66113/किलो
गुरुवार 65476/किलो
शुक्रवार 64370किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12,800 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 12,800 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 67100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply