कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनावी रैली के दौरान चोट लगने पर राजनीति तेज हो गई है. ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया है और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई. हालांकि मौके पर मौजूद चश्मदीद अलग-अलग बयान दे रहे हैं और हमले को लेकर इनकार किया है.
एक खंभे की वजह से हुआ हादसा?
नंदीग्राम के बिरुलिया में जहां ममता बनर्जी की गाड़ी के साथ हादसा हुआ था, वहां लोगों से बात की और पूछा कि ममता बनर्जी पर हमला हुआ था या यह एक हादसा था? मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा एक खंभे की वजह से हुआ था और किसी ने हमला नहीं किया.
किसी ने नहीं दिया धक्का: चश्मदीद
हादसे के समय मौके पर मौजूद छात्र सुमन मैती ने एएनआई से बताया, ‘जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पहुंचीं, तब उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और लोग उन्हें घेरकर खड़े हो गए. इस दौरान उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लगी. इस दौरान किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया. उनकी कार धीरे-धीरे चल रही थी.’
कैसे बंद हुआ था कार का दरवाजा?
नंदीग्राम के बिरुलिया में हादसे के समय मौजूद एक अन्य चश्मदीद चितरंजन दास ने एएनआई से बताया, ‘मैं वहां मौजूद था, वह (ममता बनर्जी) अपनी कार के अंदर बैठी थीं, लेकिन दरवाजा खुला था. दरवाजा एक पोस्टर से टकराने के बाद बंद हो गया. किसी ने धक्का नहीं दिया और न ही मारा. उस समय दरवाजे के पास कोई नहीं था.’
डॉक्टरों ने बताया ममता बनर्जी का हाल
ममता बनर्जी की प्राथमिक मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें कई जगहों पर चोट लगी है. एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि ममता बनर्जी के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है. इसके साथ ही उनके दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आई हैं. हादसे के बाद ममता बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस फूलने की भी शिकायत की है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा.
ममता बनर्जी ने लगाया हमले का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब वो अपने कार के पास खड़ी थीं तो 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके बाद उनके पैर में चोट लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय वहां कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी. ये उनके खिलाफ साजिश है और किसी ने जानबूझकर उनका पैर कुचला.
ममता के इलाज में लगी 5 डॉक्टरों की टीम
बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के बनाकर कोलकाता लाया गया. उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक इंडोक्रायनोलोजिस्ट, जनरल सर्जरी के डॉक्टर, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर हैं.
Bureau Report
Leave a Reply