शामली: यूं तो पुलिस स्टेशन में लोग किसी क्राइम का शिकार होने पर ही शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के पास ऐसी अजीबोगरीब रिक्वेस्ट आई जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां 2 फुट लंबा एक शख्स पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई. ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पुलिस स्टेशन में शादी के लिए गुहार
बता दें कि पुलिस स्टेशन में शादी करवाने के लिए रिक्वेस्ट करने वाले 2 फुट लंबे शख्स का नाम अजीम है. उसकी उम्र 26 साल है. बीते मंगलवार को अजीम शामली में एक महिला पुलिस स्टेशन में पहुंचा और कहा कि उसके घरवाले उसकी शादी नहीं कर रहे हैं. इसके बाद अजीम ने रिक्वेस्ट की कि पुलिसवाले उसके लिए दुल्हन ढूंढे और उसके साथ उसकी शादी करवाएं.
‘छोटे मियां’ की शादी पर पुलिस ने क्या कहा
अजीम की इस अजीबोगरीब रिक्वेस्ट पर पुलिस स्टेशन की एसएचओ नीरज चौधरी ने कहा कि लोगों की शादियां करवाने में पुलिस का कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कपल के बीच झगड़ा हो तो हम उसे सुलझा सकते हैं लेकिन किसी के लिए दुल्हन ढूंढना हमारा काम नहीं है.
घरवालों ने युवक की शादी के लिए कही ये बात
जान लें कि अजीम का परिवार यूपी के कैराना में रहता है. अजीम के परिजनों का कहना है कि हम तो उसकी शादी करवाना चाहते हैं लेकिन कोई उससे शादी करने को राजी तो हो. अजीम की शादी हो तो हम बहुत खुश होंगे.
अजीम के भाई मोहम्मद नईम ने कहा कि अजीम शारीरिक रूप से कमजोर है. उसके हाथ में कुछ समस्या है. हम खुद चाहते हैं कि उसकी शादी हो, कोई उसका ख्याल रखने वाला हो.
उन्होंने आगे कहा कि हमें अजीम की शादी के लिए कई प्रस्ताव मिले. एक रिश्ता मुरादाबाद से भी आया है. हम वहां लड़की को देखने के लिए जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं. हालांकि अजीम का कहना है कि उसके घरवाले उसकी शादी करवाने के लिए सीरियस नहीं हैं.
Bureau Report
Leave a Reply