अब नहीं बिकेंगे LG Smartphones, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

अब नहीं बिकेंगे LG Smartphones, कंपनी ने लिया बड़ा फैसलानईदिल्ली: कोरियन कंपनी LG अब स्मार्टफोन्स नहीं बेचेगी. कंपनी ने अब हमेशा के लिए स्मार्टफोन्स कारोबार से हटने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने कयासों को लगाम देते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. मौजूदा एलजी स्मार्टफोन यूजर्स को पोस्ट सेल सर्विस मिलती रहेगी.

LG ने की आधिकारिक पुष्टि

दी वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक LG ने अब स्मार्टफोन कारोबार को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी मोबाइल निर्माण के कारोबार को बंद कर रही है. LG अब  electric vehicle components, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस करेगी.

मिलती रहेगी Post Sale Service
कंपनी ने साफ किया है कि मौजूदा LG स्मार्टफोन्स ग्राहकों को सर्विस मिलती रहेगी. हालांकि विभिन्न देशों में इसकी टाइमलाइन अलग हो सकती है. 

पिछले कई महीनों लगाए जा रहे थे कयास
जानकारों का कहना है कि पिछले कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि LG अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने वाली है. हालांकि कंपनी ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी. 

नहीं बिक रहे थे LG के स्मार्टफोन्स
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पिछले कई सालों से अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री नहीं कर पा रही थी. मौजूदा बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कंपनी कई नए स्मार्टफोन्स लाई. लेकिन ग्राहकों को ज्यादातर फोन पसंद नहीं आए. रिपोर्ट में कहा गया है कि LG को पिछले पांच सालों में काफी नुकसान हुआ है.

जानकारों का कहना है कि सैमसंग और LG जैसी कंपनियां कई हाई एंड स्मार्टफोन्स तैयार कर रही हैं. लेकिन महंगे होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. जबकि इनके मुकाबले सस्ते चीनी फोन्स ज्यादा बिक रहे हैं. लोग अब कम दाम पर बेहतर फोन्स पसंद कर रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*