इस फोन की कीमत हुई 10,000 तक कम, कई फीचर से है भरपूर

नईदिल्ली: आसुस ने कुछ समय पहले ही ROG Phone 5 लांच किया था. जिसमें ढेर सारे शानदार फीचर थे. अब कंपनी ने पिछले फोन आसुस ROG फोन 3 की कीमत में बड़ी कटौती की है. इस फोन के दाम लॉन्च होने के बाद से दूसरी बार घटाए गए हैं. फोन के 12 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत को 10 हज़ार रुपये सस्ता कर दिया गया है. अब इस मॉडल को 45,999 रुपये में खरीदा दा सकता है. वहीं फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में चार हजार रुपये कम किए गए हैं. अब इस मॉडल को 45,999 रुपये के बजाय 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

फोन डिस्प्ले 
फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का OLED HDR एमोलेड डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्लस (Snapdragon 865 Plus) प्रोसेसर लगा है, जो 5जी सपोर्ट के साथ आता है.

गेमिंग स्मार्टफोन
गेमिंग स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6000 एमएएच की बैटरी दी है, जैसा कंपनी ने पिछले साल दिया था. यह फोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ROG Phone 3 स्मार्टफोन में कंपनी ने साइड चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जो अतिरिक्त है. यानी सामान्य स्मार्टफोन्स से अलग इस फोन में दो टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद हैं. फोन में अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर दी गई हैं, जो गेमिंग के दौरान प्लेयर को ज्यादा कंट्रोल प्रदान करती है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल हुआ है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*