नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. एम्स में काम करने वाली पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी.
1 मार्च को पुडुचेरी की पी निवेदा ने लगाई थी पहली डोज
इससे पहले 1 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, तब पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई थी. पीएम मोदी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज देने वाली नर्स पी निवेदा आज भी मौके पर मौजूद रहीं.
पीएम मोदी ने नर्स से की बात, फिर साथ में ली फोटो
पीएम मोदी को वैक्सीन लगाने के बाद एम्स की नर्स निशा शर्मा ने खुशी जाहिर की और इसे एक यादगार क्षण बताया. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह ही पता चला कि सर (पीएम मोदी) अपनी कोवैक्सीन की सेकंड डोज लेने के लिए एम्स आ रहे हैं और हमें उन्हें वैक्सीनेट करना है. हमने उनको वैक्सीन की सेकंड डोज दी. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. इस दौरान उनसे थोड़ी सी बातचीत भी हुई और उन्होंने पूछा कि हम कहां से हैं. इसके बाद एक फोटोग्राफ ली.’
पंजाब के संगरूर की रहने वाली हैं निशा शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाने वाली निशा शर्मा ने बताया कि वो पंजाब के संगरूर की रहने वाली हैं और पिछले एक साल से एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं. अभी उनकी ड्यूटी टीकाकरण अभियान में लगी है.
पीएम मोदी ने हमसे बात की: सिस्टर पी निवेदा
पीएम मोदी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाली सिस्टर पी. निवेदा ने कहा, ‘मैंने ही पीएम नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की पहली डोज दी थी. आज मुझे उनसे मिलने और दूसरी बार वैक्सीनेट करने का दूसरा मौका मिला. मुझे फिर से बहुत खुशी हुई. उन्होंने हमसे बातचीत की और हमने उनके साथ फोटो भी खिचवाईं.’
पीएम मोदी ने लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. टीकाकरण हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही लगवाएं. इसके लिए http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें.’
Bureau Report
Leave a Reply