CBSE Board Exam Cancellation: परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग के बीच सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला

नईदिल्ली: देश भर में 4 मई 2021 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमितों का दर बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर छात्रों में काफी रोष है. 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन याचिका पर साइन कर परीक्षाएं रद्द कराने की मांग की है.

अजमेर पहुंचे सीबीएसई बोर्ड पेपर्स

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट अजमेर के एक बैंक लॉकर में रखवा दिए गए हैं. ऐसे में एक बार फिर समझ में नहीं आ रहा है कि बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर आखिर क्या फैसला लिया है. सीबीएसई अजमेर क्षेत्र में राजस्थान, गुजरात और दादर नागर हवेली शामिल हैं.

कुछ ही देर में होगी पीएम और शिक्षा मंत्री की मुलाकात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. हो सकता है कि आज दोपहर में छात्रों को परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट हो जाए.

परीक्षाओं को रद्द करने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई राजनेता परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी एक वीडियो शेयर कर परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*